Covid-19 New Strain: DR. Randeep Guleria बोले,India में अब तक कोई केस नहीं | वनइंडिया हिंदी

2020-12-22 182

Corona cases were becoming less all over the country. In such a situation it seemed that soon everything would be the same as it was earlier this year. But once the new form of Corona virus has been found in Britain, the whole world has once again been stirred up. Meetings are also being held in India and major decisions are being taken. Regarding the mutation of the corona virus, AIIMS director Randeep Guleria has said that no such case has been reported in the country so far.

देशभर में कोरोना के मामले कम होते जा रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि अब जल्दी ही सब कुछ वैसा ही हो जाएगा जैसे इस साल के शुरुआत में था। लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप के मिलने से पूरी दुनिया में एकबार फिर से हड़कंप मच गया है। भारत में भी इसको लेकर बैठकें हो रही हैं और बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के म्यूटेशन के बारे में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अभी तक देश में इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

#Coronavirus #CoronaNewtrain #RandeepGuleria

Videos similaires